यूट्यूब के फील्ड में दोनों बड़ा यूट्यूबर, संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा,जिन्हें हर कोई यंग स्टार जानता है हालांकि इन दिनों में दोनों मोटिवेशनल स्पीकर के बीच एक वीडियो के लेकर टकराव चल रही है.विवेक बिंद्रा अपनी कोर्सके नाम पर बहुत छात्र-छतरियां से पैसा लेकर धोखाधड़ी किया है, ऐसा इल्जाम उठाया हैसंदीप महेश्वरी जी की शो (#stop Vivek Bindra) में आने वाले दो छात्रों ने।तर्क वितर्क का यह खेल अभी तक खत्म नहीं हुआ। इसी दौरान विवेक की पत्नी और साले ने उनके खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस की केस दर्ज किया है। करियर 360 के संस्थापक महेश्वर परी ने विवेक के खिलाफ बोले जाने वाली बयान में कहां की 10 दिन का एमबीए कोर्स,जो एक स्टूडेंट को झांसा देने वाला कोर्स है। उन्होंने ऐसी कोर्स को अवैध बताया।चलिए जानते हैंमोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा की कुल संपत्ति और आय कितना है।
कितना संपत्ति है विवेक और संदीप के पास:-
संदीप जी का संपत्ति:-

संदीप महेश्वरी जी का यूट्यूब चैनल में 28.4मिलियन सब्सक्राइब है,विवेक बिंद्रा जी का यूट्यूब के चैनल में 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर है। करियर की पहले दिन में संदीप महेश्वरी जी ने मॉडलिंग में कोशिश की थी उसके बाद उन्होंने फ्रीलांसर का काम किए थे। 2006 में उन्होंने इमेज बाजार का संस्थापना की इसके बाद उनको और मुड़ के देखना नहीं पड़ा,इमेज बाजार डॉट कॉम की हर तस्वीर ₹20000 के आसपास सेल होता है.वर्तमान में संदीप जी का कुल संपत्ति का परिमाण 4मिलियन डॉलर रुपए(33करोड रुपए) .उनके पास 17 करोड रुपए की संपत्ति(जमीन और घर)है। संदीप जी का ऑफिस दिल्ली में पीतमपुरा पीतमपुर में है.महीने में 30 से 50 लख रुपए संदीप जी का आई है। और उनकी वार्षिक आय 3 से 4 करोड रुपए।
विवेक बिंद्रा जी का संपत्ति:-

विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड का सीईओ ,संस्थापक है.विवेक बिंद्रा का कुल संपत्ति का परिमाण11 मिलियन डॉलर(90 करोड रुपए).विवेक बिंद्रा महीना में 40 से 50 लख रुपए कमाते हैं .एक अनुमान के मुताबिक विवेक बिंद्रा सालाना का आई 7 से 9 करोड रुपए। इनके अलावा बिंद्रा का पास मुंबई और नोएडा में कई रियल एस्टेट संपत्ति हैवह वर्तमान में नोएडा में रहते हैं।