ह्रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बहुत ही प्रशिक्षित एरियल एक्शन फिल्म fighter film teaser आ चुकी है। इस मूवी की प्रोड्यूसर viocam18 स्टूडियो और डायरेक्टर है सिद्धार्थ आनंद ,जिन्होंने ह्रितिक रोशन के साथ वार, बैंग बैंग जैसे एक्शन फिल्म बनाई थी। फाइटर मूवी में भी हमें बहुत ही लाजवाब एक्शन देखने को मिलेगा। इस मूवी में लीड रोल में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर है। इस फिल्म की अनाउंसमेंट 10 जनवरी 2021 को हुआ था लेकिन covid-19 की वजह से इस फिल्म को नवंबर 2022 में शुरू की गई थी। यह फिल्म असम ,जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, दिल्ली जैसे जगह में शूटिंग की गई है। इस फिल्म में रियल लाइफ इंडियन एयर फोर्स क्रेडेर काम किया हां। Fighter Film 2019 में हुई पुलवामा अटैक,बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे घटना पर आधारित है। चलिए जानते हैं फाइटर मूवी के टीज़र के बारे में।

Fighter Film Teaser 2024 in hindi:-
फाइटर मूवी की टीजर 8 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है और यह एक एरियल एक्शन मूवी होने वाली है,इसलिए हमें हवा में बहुत लाजवाब एक्शन देखने को मिलेगा। इस मूवी में बहुत ही शानदार तरीकों से vfx और cgi का इस्तेमाल किया गया है। सिद्धार्थ आनंद और रितिक रोशन की जोड़ी ने इससे पहले हम लोगों को बहुत ही अच्छा एक्शन फिल्म दिया है और उम्मीद है इस बार भी ऐसा ही होगा जो पूरे फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा देगी। इस मूवी की टीजर देखने के बाद हमें लगा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एरियल एक्शन मूवी की लिस्ट में यह मूवी अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखेगी।
fighter movie Story line:-
फाइटर मूवी के टीज़र देखने के बाद हमें यह पता नहीं चलता की मूवी की स्टोरी लाइन क्या है, पूरे टीजर में आपके एक्शन ही देखने को मिलता है इसलिए फिल्म के अंदर क्या होने वाला है यह हमें फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिल्म के बैकग्राउंड में वंदे मातरम की जो गाना चलती है वह हमारे रोंगटे खड़ा कर देती है इससे हमें पता चलता है कि यह मूवी किसी मिशन से आधारित होगी। टीज़र देखने के बाद हमें लगता है कि यह फिल्म पुलवामा अटैक,बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे कई घटना को एक साथ जोड़कर बनाई गई है।
देखिए fighter film teaser
fighter Movie cast:-
फाइटर मूवी की लीड रोल में ह्रितिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण ,अनिल कपूर जैसे दिग्गज एक्टर है .इसके साथ-साथ सपोर्टिंग रोल में करण सिंह ग्रोवरऔर अक्षय ओबेरॉयको देखने मिलता है इस मूवी के खलनायक कैरेक्टर में ऋषभ साहनीको देखने को मिलेगा।
Fighter movie released date:-
सिद्धार्थ आनंद और ह्रितिक रोशन की फाइटर फिल्म एक्शन के साथ देशभक्ति को भी दर्शाती है इसलिए यह फिल्म 2024 की गणतंत्र दिवस में अर्थात 25 जनवरी 2024 में यह फिल्म रिलीज होगी।