पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर अभी चर्चा में है। 22 जनवरी को खुलेगी राम मंदिर के दरवाजा।राम मंदिर के उद्घाटन के साथ-साथ 10 गुना बढ़ने वाली शेयर के नाम जानिए ,यदि आपने उन शेयर में निवेश करते हैं तो संभावना है100% लाभ मिलने का। जानते हैं 10 गुना बढ़ने वाली इन शेयर के बारे में विस्तार में। पूरे देश वासियों के सामने अयोध्या राम मंदिर एक गर्भ की विषय है। और कुछ दिनों के राममंदिर का उद्घाटन होने वाला है और इसको नजर रखते हुए बहुत सारे कंपनी अपने प्रॉफिट की संभावना देख रही है।
चलिए जानते हैं 10 गुना बढ़ने वाली शेयर के नाम :-
Larsen and toubro:-
यह एक भारत की मशहूर बहुराष्ट्रीय निर्माण कंपनी है। दिल्ली लोटस टेंपल से लेकर अहमदाबाद की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक इस संगठन ने इस देश में कई काम बखूबीकिया है। फिलहाल इस कंपनी की शेयर की कीमत काफी ज्यादा है ,पिछले 1 साल में इस कंपनी की शेयर में 67%की बढ़ोतरी हुई है। जानकारों का मानना है अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के साथ-साथ इस कंपनी के शेयर प्राइस भी और बढ़ सकती है जो निवेशकों के लिए बहुत अच्छा माना गया है।
Taj hotels:-
यह होटल टाटा ग्रुप एंड इंडस्ट्रीज की इंडियन होटल्स कंपनी में शामिल है। फिलहाल यह होटल देश का सबसे आलीशान फाइव स्टार होटल है। एक्सपर्ट का मानना है अयोध्या में राम मंदिर खुलने का बाद लोगों का आना जाना लगा रहेगा जिसके चलते कंपनी इस मौके पर वहां पर अपना कारोबार भी बढ़ाएगी जिससे,अधिक मुनाफा मिल सकता है। पिछले 1 साल में ताज होटल कि शेयर का रिटर्न 47% रहा है।
Indigo:-
इंडिगो एयरलाइंस भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय एयरलाइन है यह कंपनी देश के अंदर और बाहर हवाई सेवा प्रदान करती है। जब राम मंदिर की उद्घाटन होगी तो पूरे साल यहां देश ही नहीं दुनिया भर से लोग का आना-जाना लगा रहेगा। इंडिगो एयरलाइंस भी इस मौके का इस्तेमाल करते हुए अपने कारोबार को बढ़ाएगा। हालांकि यह कंपनी पहले से ही अयोध्या में एक हवाई अड्डा स्थापित कर चुकी है जो यात्रियों को सीधे अयोध्या से देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाएगी। कंपनी जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। और इसी वजह से भविष्य में इस कंपनी का शेर की कीमत बढ़ जाएगी।
Irctc:-
इस शेयर के लिस्ट में आई आर सीटीसी भी शामिल है। अयोध्या राम मंदिर की भारी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए यह कंपनी भी मुनाफा कमाने के लिए बाजार में उतर आई है। यह कंपनी जल्द ही देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है।
पिछले 1 साल में शेयर की खरीदारी में 46.80% की बढ़ोतरी हुई है एक्सपर्ट का मानना हैराम मंदिर में भीड़ बढ़ने के साथ-साथ यह हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।