मेयर फिराद हकीम ने कहा बुज़ुर्ग और विकलांग व्यक्ति के लिए यह सेवा चालू की जा रही हैफिलहाल यह सेवा मुफ्त में चालू की जा रही है लेकिन आने वाले दिनों में सेवा के लिए पैसे देने होगी।

कोलकाता का मेयर फिराद हकीम ने नए साल पर नगर बंधु योजना शुरू करने की घोषणा की है ,उन्होंने बताया यह सेवा फर्स्ट जनवरी से शुरू होगी और यह योजना उन लोगों के लिए है जो गंभीर रूप से बीमार या अधिक उम्र और विकलांग है ,जो लोग घर से निकल नहीं पाते और कंप्यूटर चलाने नहीं आते उन लोगों के लिए यह सेवा चालू की जा रही है।
कैसे काम करेगी नगर बंधु योजना:-
फिराद हकीम ने कहा वरिष्ठ नागरिक जिनको स्मार्टफोन इस्तेमाल करना नहीं आता, गंभीर रूप से बीमार , जो घर के बाहर नहीं आ पाते उनके लिए निगम आधिकारिक उनके घर-घर जाकर सभी फॉर्म को ऑनलाइन भरेंगे.इसके लिए निगम की व्हाट्सएप पर सूचना दर्ज करने के लिए 8335 99911 पर संपर्क किया जा सकता है।
कौन-कौन सी सेवा होगी उपलब्ध नगर बंधु योजना पर:-
निगम मुख्यालय किया हर काम जो अभी ऑनलाइन हो चुकी है वह सभी काम जैसे म्यूटेशन से लेकर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र नगर बंधु सेवा पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेड लाइसेंस जैसे ऑनलाइन कार्य भी इसी तहत संभव हो पाएगी।